असम में एक बार फिर दिल दहला देने वाला ट्रेन हादसा सामने आया है। राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में ट्रेन के इंजन सहित करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देर रात को नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के लामडिंग डिवीजन के अंतर्गत यमुनामुख–कामपुर सेक्शन में हुआ है। साइरंग–दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार से गुजर रही थी, तभी अचानक हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया। कुछ ही पलों में ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिससे मौके पर ही आठ हाथियों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। मृत हाथियों के शवों को हटाने का काम जारी है। हादसे के चलते उस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और रेलवे की ओर से आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई है।
