खोरीबाड़ी,22 मार्च(नि.सं.)। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बिहार से असम में भैंसों की तस्करी की योजना को विफल कर दिया। तस्करी से पहले भैंसों से लदी लॉरी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम सुरेश सिंह है। वह निवासी उत्तर प्रदेश का निवासी है।
बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी के चक्करामारी इलाके में पुलिस ने तलाशी के दौरान एक संदिग्ध लॉरी को रोका। तलाशी के दौरान लॉरी से 16 भैंसें बरामद की गईं। लॉरी चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।