सिलीगुड़ी,23 फरवरी (नि.सं.)। एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ की घटना में गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी प्रसेनजित राय को सिलीगुड़ी लाया गया।आज दोपहर पुलिस उसे असम से लेकर बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंची। बुधवार को प्रसेनजीत राय को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल के श्रमिक संगठन के नेता प्रसेनजीत राय और उनके समर्थकों के खिलाफ उठे थे। इसके बाद तोड़फोड़ की घटना में एनजेपी पुलिस समेत पूरे सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनरेट की ओर सेप्रसेनजित राय की तलाश शुरू की गयी। आखिरकार प्रसेनजीत राय को असम में गिरफ्तार किया गया।
आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की एक टीम उसे सिलीगुड़ी लेकर पहुंची। दूसरी ओर, बागडोगरा हवाई अड्डे पर प्रसेनजीत राय को पार्टी से निकाले जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इलाका मेरा इलाका है।वहां यह घटना घटी है। इस लिये मुझे पार्टी से निकाल दिया गया है।