राजगंज, 15 जनवरी(नि.सं.)। विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को राजगंज में आशा कर्मियों ने डेपुटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। पश्चिम बंगाल आशा कर्मी यूनियन के आह्वान पर राजगंज ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों से करीब दो सौ से अधिक महिला आशा कर्मियों ने इस डेपुटेशन में भाग लिया।
इस अवसर पर आशा कर्मियों ने बताया कि उन्होंने अपनी कुल आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन को डेपुटेशन सौंपा है। प्रमुख मांगों में आशा कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा देने, प्रति माह 15 हजार रुपये मानदेय तय करने, प्रोत्साहन भत्ता सहित सभी बकाया राशि का भुगतान करने तथा कार्य के दौरान मृत्यु होने पर आशा कर्मी के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग शामिल है।
आंदोलनरत आशा कर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस समय वे कर्म विरोध चल रहे है। यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में वे और भी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
