बागडोगरा, 3 अगस्त (नि,सं.)। आशा कर्मियों ने प्रोत्साहन भत्ता नहीं बल्कि सरकारी मान्यता के साथ 21 हजार रुपये वेतन दिए जाने की मांग सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को पूरे प्रदेश के साथ – साथ नक्सलबाड़ी ब्लॉक के बागडोगरा बिहार मोड़ पर में आशा कर्मियों ने धरना – प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दिन धरना – प्रदर्शन शामिल आशा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को रखा।
इस संबंध में आशा कर्मियों संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बनानी साहा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में आशा कर्मी अपनी सरकारी मान्यता और वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा गया था, लेकिन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया।