सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। आशालता फाउंडेशन की ओर से शांतिनगर बउबाजार संलग्न फिलाडेल्फिया चर्च में दिव्यांगों को एक महीने की खाद्य सामग्रियां उपलब्ध करायी गयी है। सभी लोगों को एक बोरी चावल, दाल, बिस्कुट, तेल समेत अन्य खाद्य सामग्रियां दी गयी है।
बताया गया है कि आशालता फाउंडेशन की सदस्य सुनंदा सरकार की 16वीं शादी की सालगिरह के मौके पर यह पहल की गई है। सुनंदा सरकार ने कहा यहां कई लोग 90 फीसदी दिव्यांग है। उन्हें एक महीने का खाद्य सामग्र्रियां सौंपा गया है।