अशरफनगर में हमले की घटना में अदालत ने चारों युवकों को 6 दिन की पुलिस हिरासत रखने का दिया निर्देश

सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना अंतर्गत अशरफ नगर इलाके में गत 23 अगस्त की रात पुलिस के सामने दंबगई दिखाने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम गुड्डू उर्फ एमडी आशिक अली, अमरिंदर सिंह उर्फ हरमित, सुभाजीत रॉय उर्फ गोपाल, पेम्बा तमांग और शुभम महतो है।


आरोपियों पर अशरफ नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद अदन हुसैन के घर में आग्नेयास्त्र और हथियार लेकर तोड़फोड़ और पुलिस के सामने दबंगई दिखाने का मामला दर्ज है। उल्लेखनीय है की घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसलिए कमिश्नर गौरव शर्मा ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीडी और एसओजी को सौंपी। मामले की जांच करते हुए डीडी और एसओजी की टीम ने 2 सितंबर को गुरूग्राम से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

चारों आरोपियों को गुरुग्राम की कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज पुलिस टीम सिलीगुड़ी पहुंची। वहीं, इस मामले में एक आरोपी हरमीत सिंह उर्फ ​​अमरिंदर को गत 31 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चारों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने आरोपियों को 6 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *