असहाय वृद्धा की वर्षों से भरण पोषण चला रहे है समाजसेवी मदन भट्टाचार्य

राजगंज, 24 सितंबर (नि.सं.)।समाजसेवी मदन भट्टाचार्य फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला की निवासी मिनती बर्मन नामक एक असहाय वृद्धा की10 वर्षों से भरणपोषण चला रहे है। आज उन्होंने खुद वृद्धा के घर में जाकर वृद्धा को 6 महीने के खाद्य सामग्रियां समेत कुछ जरूरी वस्तुएं देकर आये।


मदन भट्टाचार्य ने कहा कि मिनती बर्मन जब तक जिंदा रहेंगी तब तक वे उसे ऐसे ही देखभाल करेंगे। उल्लेखनीय है कि मिनती बर्मन (65) राजगंज के फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला की निवासी हैं। वह घर मेें अकेली ही रहती है।कई साल पहले वृद्धा के पति का निधन हो गया है। उन्होंने किसी तरह अपनी इकलौती बेटी की शादी की।

तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य 10 से तीन महीने में अंदर खुद वृद्धा के घर जाकर खाद्य सामग्रियां समेत कुछ जरूरी वस्तुएं देकर आते है। इसके अलावा आज उन्होंने उक्त गांव के एक असहाय ग्यारहवीं की छात्रा को पाठ्यपुस्तकें और कुछ आर्थिक मदद भी प्रदान की है।


शिउली राय नामक उक्त छात्रा के पिता लक्ष्मण राय लंबे समय से बीमार हैं। इसलिए वह पढ़ाई के साथ-साथ टोटो भी चलाती है।मदन भट्टाचार्य ने उक्त छात्रा की पढ़ाई लिखाई में मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *