सिलीगुड़ी, 4 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में छिपकर बैठे झारखंड के जामताड़ा गैंग का असम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। असम पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की प्रधान नगर थाना की सहयोगिता से जामताड़ा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद तमईउद्दली (29), मुस्तकिन मिया (30) और अफजल अंसारी (21) है। ये तीनों झारखंड के निवासी है।
आज तीनों को असम पुलिस ने सिलीगुड़ी अदलात में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर असम रवाना हुई। बताया है कि गत 27 जुलाई को असम के जामताड़ा में एक व्यक्ति के साथ एटीएम फ्रॉड की घटना घटी थी। मिनटो में उक्त व्यक्ति के एटीएम से 30 लाख रुपये गायब हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसके बाद असम पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि झारखंड के जामताड़ा गैंग ने घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों के शिनाख्त के बाद मोबाइल टावर लोकेशन के सहारे असम पुलिस सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद सिलीगुड़ी प्रधान नगर थाना की मदद से सिलीगुड़ी जंक्शन के एक होटल से गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर असम निकल गई।