अलीपुरद्वार, 4 अप्रैल (नि. सं.)असम-बांग्ला सीमा के बारोबिशा इलाके में भयावह अग्निकांड में 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस आगजनी में काफी नुकसान हुआ है।बताया गया है कि आग देर रात को लगी है। आग लगते देख स्थानीय व्यवसायियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
खबर पाकर बारोबिशा दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।बाद में अलीपुरद्वार से दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंची। भीषण अगलगी में फर्नीचर दुकानें, कॉस्मेटिक दुकानें, इलेक्ट्रिक दुकानें समेत दस दुकानें जलकर राख हो गईं।व्यवसायियों ने कहा कि इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये से अधिक का नुकसान होगा।