अलीपुरद्वार,10अगस्त (नि.सं.)। असम-बंगाल सीमा पर आलू ट्रक चालकों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। जिसके चलते ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर बंद है। इस जाम के कारण वाहनों कई किलोमीटर लंबी कतार देखी जा रही है। फर्जी दस्तावेज दिखाकर आलू की तस्करी की खबरें मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसके चलते असम-बांग्ला सीमा पर बारोबिशा के पास कई आलू ट्रक फंसे हुए हैं।
ट्रक चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आलू लदे वाहनों को बिना कोई कारण बताये रोक दिया गया। जिससे ट्रकों में आलू सड़ने लगे हैं। कई लोगों ने कर्ज लेकर ट्रक और आलू खरीदे हैं। शुक्रवार शाम को भी चालकों ने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया था।
जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चालकों को बताया कि फंसे हुए वाहनों को शनिवार सुबह छोड़ा जाएगा। लेकिन वाहनों नहीं छोड़ने पर आज सुबह वाहन चालकों ने फिर से हाईवे जाम कर दिया। इस जाम के कारण कोई भी वाहन उत्तर पूर्वी राज्यों में प्रवेश नहीं कर पा रहा है।