सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (निसं.)। सिलीगुड़ी के विधायक तथा नगर प्रशासक अशोक भट्टाचार्य ने सौर विद्युतीकरण परियोजना के पहले चरण के कार्य का शुभारंभ किया है।सिलीगुड़ी नगर निगम ने सौर ऊर्जा का उपयोग करके बिजली बचाने की पहल की है।
फिलहाल सिलीगुड़ीनगर निगम ने सोलर विद्युतीकरण के तहत मातृसदन, किरण चंद्र भवन, सूर्यसेन पार्क, रवींद्र मंच, सिलीगुड़ी नगर निगम, विवेकानंद मिनी मार्केट व 4 नंबर बोरो ऑफिस को लाने की पहल की है।आज पहले चरण के कार्य का अशोक भट्टाचार्य ने शुभारंभ किया। आज उन्होंने बाघाजतिन पार्क में रवींद मंच से इस परियोजना का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में केंद्रीय ग्रीन सिटी मिशन परियोजना के तहत 26 लाख की लागत से मातृसदन, रवींद्र मंच और विवेकानंद मिनी मार्केट को सौर ऊर्जा के तहत लाया जाएगा।दूसरे चरण में बाकियों को इसके तहत लाया जाएगा।