सिलीगुड़ी,31 दिसंबर (नि.सं.)। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस हार के डर से नगर निगम, नगर सभा और महकमा परिषदों में चुनाव नहीं कराना चाहती है।यह आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द सिलीगुड़ी सहित राज्य की सभी मियांद खत्म नगर निगम, नगर सभा व महकमा परिषदों में चुनाव की मांग कर आज कांग्रेस और वामफ्रंट ने संयुक्त रूप से महकमाशासक प्रियदर्शिनी एस को एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस और वाम फ्रंट ने विधान सभा सहित नगर निगम व महकमा परिषदों के चुनावों में एक साथ लड़ने का फैसला किया है।इस लिये शंकर मालाकार और अशोक भट्टाचार्य को कमर कस कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए देखा जा रहा है। गठबंधन के पहले कार्यक्रम के रूप में उक्त दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव समेत अन्य चुनावों जल्द से जल्द करवाने की मांग में महकमा शासक को एक ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि दोनों पार्टियों ने जनवरी में सिलीगुड़ी में एक जनसभा करने की योजना बनाई है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित होकर अशोक भट्टाचार्य और शंकर मालाकार ने तृणमूल पर हमला किया।
उन लोगों ने कहा कि सिर्फ हार के डर से राज्य के सत्ताधारी पार्टी नगर निगम और नगरसभाओं में चुनाव नहीं कराना चाहती थी।दूसरी ओर इस संबंध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कांग्रेस और वामफ्रंट का पूरे राज्य नहीं बल्कि देश में भी कोई अस्तित्व नहीं है।