सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं.)।विधायक अशोक भट्टाचार्य के घर में रात के अंधेरे में चोरी का प्रयास करने के मामले में आखिर कार पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आनंद दास है। वह एनजेपी के बासबाड़ी ठाकुरनगर इलाके का निवासी है।
ज्ञात हो कि बुधवार रात को 20 नंबर वार्ड में अशोक भट्टाचार्य के घर पर चोरी होने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को स्निफर डॉग के मदद से इलाके में तलाशी की।बाद में सिलीगुड़ी पुलिस घटना की जांच में जुटी और आनंद दास को गिरफ्तार किया। आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
वहीं, आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि विधवा भात्ता के लिये अपने दादी को लेकर आनंद दास अशोक भट्टाचार्य के घर गया था। तभी उसनेे पूरे घर को रेकी कर लिया था और रात को घर के दरवाजा तोड़ तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सभी सामानों को बोरे में लेकर भाग रहा था। तभी अशोक भट्टाचार्य के परिवार के सदस्य ने देख लिया तो उसने सारा सामान फेंक कर वहां से फरार हो गया।