सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। सिलिगुड़ी के लोगों के सुविधा के लिए सांसद विकास निधि से किरणचंद्र श्मशान घाट में दूसरे वैद्युतिक चुल्ली के निर्माण कार्य का सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन अशोक भट्टाचार्य ने शुभारंभ किया।
बताया गया है कि सांसद विकास निधि से 1 करोड़ 10 लाख की लागत से दूसरा वैद्युतिक चुल्ली के निर्माण पर काम शुरू हो गया है।किरणचंद्र शशमन घाट में वैद्युतिक चुल्ली के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने आये अशोक भट्टाचार्य भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि 1989 की शुरुआत में जब वह सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन थे तब वैद्युतिक चुल्ली का उद्घाटन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने किया था।जैसे-जैसे शहर बड़ा होता गया एक और वैद्युतिक चुल्ली की जरूरत पड़ने लगी।दूसरी वैद्युतिक चुल्ली के निर्माण कार्य शुरू करवा कर वह बहुत खुश है। उन्हें उम्मीद है कि यह काम एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा।