सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। अशोक गुप्ता भाया खुद एक दिल के मरीज होने के बावजूद कोरोना मरीजोें की मदद हेतु आगे आये है। अशोक गुप्ता भाया मरीजों को अपने वाहन में नि:शुल्क अस्पताल और नर्सिंग होम ले जाएंगे। वह कई सालों से सिलीगुड़ी में रहते है। उनका हिलकार्ट रोड पर एक होटल है।
होटल के बाहर ही उनका वाहन खड़ा रहता है। उन्हें वाहन की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं, इस परिस्थिति में देखा जाता है कि कुछ एम्बुलेंस चालक कोरोना रोगियों को अस्पताल व नर्सिंग होम में लाने के लिए मोटी रकम की मांग करते हैं। इसके चलते कई लोग समस्या में पड़ जाते है। जिसके कारण मरीज सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इस लिये अशोक गुप्ता भाया ने फैसला किया है कि वह और उनके वाहन चालक गौरांग विश्वास अब शाम के बाद अपने वाहन से कोरोना रोगियों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचायेंगे। इस दौरान वे लोग पीपीई, मास्क और हैंड ग्लव्स का उपयोग करेंगे। उन्होंने वाहन में मरीज के साथ एक अन्य व्यक्ति के बैठने की भी व्यवस्था की है।
उन्होंने सभी से कहा है कि अगर शहर में कहीं भी कोई व्यक्ति वाहन लेकर समस्या में पड़ता है तो वे उन्हें सूचित करें। भले ही वह दिल का मरीज है, लेकिन उसमें थोड़ी भी घबराहट नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन तो मरना ही होगा। अगर मैं मर भी जाता हूं तो अच्छे काम करके मरूंगा। घर में रह कर भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है।