सिलीगुड़ी, 30 मई (नि.सं.)। असहाय कोरोना मरीजों के लिए सोमवार से तीनबत्ती मोड़ पर एक फील्ड अस्पताल चालू किया जा रहा है। इस फील्ड अस्पताल में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर वाले बेड होंगे।
लिवर फाउंडेशन वेस्ट बंगाल, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन और फोरम फॉर ह्यूमैनिटी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में उक्त फील्ड अस्पताल तैयार किया गया है।
फील्ड अस्पताल उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कोरोना का इलाज कराने में असमर्थ हैं या जिन्होंने इलाज के दौरान रूपये खत्म हो गये है इसके वावजूद मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और अब चिकित्सा खर्च नहीं उठा सकते है। उन लोगों के लिए फील्ड अस्पताल तैयार किया गया है। यहां कोरोना मरीजों का इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क किया जायेगा।
इस फील्ड अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, दवा, मरीज का खाना सब उपलब्ध है। इस तरह का पहला फील्ड अस्पताल उत्तर बंगाल में तैयार किया गया है। यह फील्ड अस्पताल 31 मई यानि सोमवार से चालू होगा। फील्ड अस्पताल के संपर्क नंबर हैं: 9772227487, 03532561959।