रायगंज, 8 मार्च (नि.सं.)। समाजसेवी मदन भट्टाचार्य फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला की निवासी मिनती बर्मन नामक एक असहाय वृद्धा की11 वर्षों से भरणपोषण चला रहे है। हर तीन महीने में मदन भट्टाचार्य खुद वृद्धा के घर जाकर खाद्य पदार्थों से लेकर सभी आवश्यक चीजें देकर आते है।
उल्लेखनीय है कि मिनती बर्मन राजगंज के फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला की निवासी हैं। वह घर मेें अकेली ही रहती है।कई साल पहले वृद्धा के पति का निधन हो गया है। उन्होंने किसी तरह अपनी इकलौती बेटी की शादी की।
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला में मिनती बमर्न नामक एक असहाय वृद्धा महिला को तीन महीने का भोजन चावल और दाल,कपड़े समेत अन्य खाद्य सामग्रियां सौंपा।
इस संबंध में मदन भट्टाचार्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं आज मिनती बर्मन के घर आया हूं।मैं उनका 2011 से भरण-पोषण का जिम्मेदारी उठाया हूं।मदन भट्टाचार्य ने कहा कि मिनती बर्मन जब तक जिंदा रहेंगी तब तक वे उसे ऐसे ही देखभाल करेंगे।