असहाय परिवार की मदद हेतु आगे आये संजय दत्त

राजंगज,27 जनवरी(नि.सं.)।एक बार फिर से रेंज ऑफिसर संजय दत्त का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। संजय दत्त एक असहाय परिवार की मदद हेतु आगे आये है। बेलाकोवा के माझाबाड़ी इलाके स्थित मदरसा गांव के निवासी मोजफ्फर रहमान एक दुर्घटना के शिकार हो गये थे।


जिसके चलते वे चलने फिरने में असमर्थ हो गये। इतना ही नहीं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह न ही अपना इलाज करा पा रहे थे और न ही परिवार का भरण-पोषण कर पा रहे है। जिसके बाद आज सारुगाड़ा रेंज ऑफिस के रेंजर संजय दत्त ने उक्त परिवार को आर्थिक रूप से मदद किया। परिवार सूत्रों के अनुसार मोजफ्फर रहमान एक छोटा चौपहिया वाहन चलाते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बच्चा और माता-पिता समेत 8 सदस्य है। लगभग 3 महीने पहले मोजफ्फर रहमान एक दुर्घटना का शिकार हो गये थे।

उनका पहले सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज चला। लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें दक्षिण भारत ले जाया गया। वहीं, रेंज ऑफिसर संजय दत्त हादसे के बाद से उक्त परिवार के साथ खड़े हैं।


मोजफ्फर रहमान अब पहले से बेहतर है, लेकिन फिलहाल वे चल फिर नहीं पा रहे है। दूसरी तरफ, मोजफ्फर रहमान की इलाज के लिए परिवे वालों ने अपना सारा जमा-पूंजी लगा दिया है, अब उनके पास कुछ नहीं है। वहीं, संजय दत्त ने आज फिर से पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उनकी आर्थिक सहायता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *