सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)। नौकाघाट से मेडिकल जाने वाली एशियन हाईवे - 2 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। वहीं, बीती रात हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सबसे पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी जॉय टूडू ने घटनास्थल का जायजा लिया।
उसके बाद शाम को ट्रैफिक डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान अभिषेक गुप्ता ने घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं, उन्होंने कहा कि इस सड़क पर आगामी एक तारीख से मालवाही गाड़ियों की आवाजाही के लिए नए गाइडलाइन जारी किये जायेंगे। वहीं, दिन के समय इस सड़क पर गाड़ी सामान्य तरीके से आवाजाही करेंगे। दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए एशियन हाईवे-2 पर चार चौथा ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे है।