बागडोगरा,8 अक्टूबर (नि.सं.)। एशियन हाईवे पर मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। आज वन विभाग ने बागडोगरा में एशियन हाईवे 2 राष्ट्रीय मार्ग पर बागडोगरा ट्रैफिक का साथ लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
आज तेज गति से वाहन चलाने वालों को 40 किमी की गति सीमा से कम पर वाहन चलाने का संदेश दिया गया इस दौरान बागडोगरा के रेंजर सोनम भूटिया, जंबो ट्रूप्स के सदस्य रिकज्योति राय समेत अन्य उपस्थित थे। सोनम भूटिया ने कहा कि यह जागरूकता कार्यक्रम वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर है। यह कार्यक्रम सड़क पर हाथियों और लोगों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए लिया गया है।