सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पहली बार दुर्गा पूजा में दर्शनार्थियों की सहायता के लिए मैप के साथ इस बार पूजा ऐप भी लांच करेगी। इस पूजा ऐप के माध्यम से दर्शनार्थियों को सिलीगुड़ी के तमाम पूजा पंडालों की जानकारी, पंडाल के नजदीक अस्पतालों की जानकारी एवं लोगों की प्रत्येक जरूरत को इसमें शामिल किया जाएगा।
मंगलवार को बर्दवान रोड स्थित एक भवन में पूजा कमेटियों के साथ बैठक के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूजा कमेटियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए प्रत्येक थाना में एक एक नूडल ऑफिसर को तैनात रखा जायजा।
वहीं, दर्शनार्थियों को सिलीगुड़ी के तमाम पूजा पंडालों की जानकारी मैप के साथ इस बार पूजा ऐप से दी जाएगी। पूजा के दौरान इस ऐप को लॉन्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐप पर एक बटन दबाने पर एक कॉल ऑटोमेटिक इमरजेंसी कंट्रोल में चली जाएगी। जिसे समस्या में पड़ी लोगों को पुलिस की सहायता तुरंत मिल सकेगी।
इसके साथ ही महिला स्कॉट शुरू किया जाएगा। यह एस्कॉर्ट रात के समय में ट्रैवल करने वाली महिलाओं की सहायता से लेकर किसी भी समय किसी भी समस्या में सहायता करने के लिए महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेग।