सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के एएसआई बाला घोष की तत्परता से एक परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच पाया है। मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा हरसुंदर हाई स्कूल के छात्रों का परीक्षा केंद्र शिवमंदिर नरसिंह विद्यापीठ हाई स्कूल में पड़ा है।
वहीं,आज हरसुंदर हाई स्कूल का प्रवीर नामक एक माध्यमिक परीक्षार्थी दूसरी परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। लेकिन माटीगाड़ा ट्रैफिक प्वाइंट पर पहुंचने के बाद उसे शिवमंदिर नरसिंह विद्यापीठ हाई स्कूल परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए कोई साधन नही मिल रही थी।
जिसको लेकर वह परेशान होकर इधर-उधर घूम रहा था। तभी ट्रैफिक पुलिस एएसआई बाला घोष की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने माध्यमिक परीक्षार्थी को बुलाकर उससे समस्या पूछी और उसे बाइक पर बैठाकर परीक्षा केंद्र पर समय रहते पहुंचाया।