सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत एशियन हाईवे- 2 पर पिछले कुछ समय में लगातार छोटी बड़ी सड़क दुर्घटना घट रही है। इन घटनाओं में कमी लाने के लिए कुछ राजनीतिक पार्टी एवं स्थानीय लोगों ने कई मांग किये थे। जिसे जिला प्रशासन ने पूरा कर दिया है। मांगे पूरी होने पर आज कांग्रेस के तरफ से राह चलते लोगों को मिठाई खिलाई गई।
वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ सरकार ने कहा कि एशियन हाईवे – 2 पर ट्रैफिक नजरदारी बढ़ाने, बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत पाणीघाटा मोड़ में गाड़ियों की लंबी कतार एवं फूट पाथ दखल मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक प्वाइंट बनाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती करने की मांग की जा रही थी।
लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार जिला प्रशासन ने पूरा कर दिया है। जिसके लिए प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि कुछ और समस्या है जिससे प्रशासन को फिर से अवगत कराया जायेगा।