सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। असम के मोड़ीगाव से लापता हुई नाबालिगा को खालपाड़ा आउटपोस्ट की पुलिस ने बीते रात सिलीगुड़ी रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि मोड़ीगाव जिला अंतर्गत तातिकाटा गांव से एक नाबालिगा कुछ समय पहले अचानक लापता हो गयी थी। काफी जगहों में परिवार वालों द्वारा तलाश करने के बावजूद नाबालिगा का कोई सुराग नहीं मिला।
जिसके बाद गत 19 जनवरी को परिवार वालों ने मोड़ीगाव थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जंच में जुटी पुलिस को पता चला कि नाबालिगा को 50 हजार रूपये का प्रलोभन देकर उसे सिलीगुड़ी के रेड लाइट एरिया में बेच दिया गया है। जिसके बाद मोड़ीगाव थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी खालपाड़ा चौकी के साथ संपर्क किया।
इसकी खबर मिलते ही खालपाड़ा चौकी पुलिस ने रेड लाइट एरिया में अभियान चलाया। जिसके बाद खालपाड़ा आउट पोस्ट के ओसी अमृत्य चक्रवर्ती के नेतृत्व में लापता नाबालिगा को रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया गया। वहीं, खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने नाबालिगा को जलपाईगुड़ी की सीडब्लूसी होम में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।