सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी स्थित एक अस्पताल के एक डायरेक्टर दंपति पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस मामले में भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की गयी है। इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई है।डायरेक्टर दंपति का नाम मोनिका अग्रवाल और नवीन अग्रवाल है। दोनों फरार बताए जा रहे है। वहीं, इस मामले में अस्पताल के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार भक्तिनगर थाना में गत 12 जून को इस्कॉन मंदिर इलाके स्थित एक अस्पताल के डायरेक्टर अभिषेक दास ने अपने ही अस्पताल के दुसरे डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज की थी। अभिषेक दास का कहना है कि अस्पताल में कुल 6 डायरेक्टर है। इनमें नवीन अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल भी शामिल है। इन दोनों पर मुख्य रूप से अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी थी। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर इस डायरेक्टर दंपति ने अस्पताल में मरीजों के बिल में हेरा फेरी की। इस शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में बीते कल अस्पताल के तीन कर्मचारी आलोक उपाध्याय, सुबीर पाल और अमित शाह को गिरफ्तार कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है। जबकि पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी नवीन अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल फरार चल रहे है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।