सिलीगुड़ी,28 अगस्त (नि.सं.)। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया । माटीगाड़ा 1 नंबर अंचल की तृणमूल युवा कांग्रेस ने आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती का टेंडर देने वाली एजेंसियां स्थानीय बेरोजगार युवाओं को छोड़कर बाहर से कर्मचारियों की भर्ती कर रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ है। उनकी मांग है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाए और पारदर्शी तरीके से भर्ती की जाए।
वहीं, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक संजय मल्लिक ने कहा कि हम इन अस्थायी कर्मचारियों को सीधे काम पर नहीं रखते हैं। इसकी नियुक्ति टेंडर के माध्यम से की जाती है। जिस एजेंसी को यह टेंडर मिला उसने हमारे उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कर्मी दिखा है।