राजगंज, 29 मार्च (नि.सं.)। आमबाड़ी के करतोया नदी में आज से सात दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया है। इधर, अष्टमी स्नान के अवसर पर आमबाड़ी के करतोया नदी में लोगों का जनसैलाब देखा गया।
दरअसल, आमबाड़ी के अंचल मोड़ में अष्टमी स्नान के अवसर पर करतोया नदी में काफी संख्या में लोग जुटते है। जिस वजह से प्रत्येक वर्ष अष्टमी स्नान पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 51वें अष्टमी स्नान एवं मेले का आयोजन स्थानीय गंगा पूजा कमेटी के संचालन में किया गया है।राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने इस दिन मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक खगेश्वर राय ने विधायक निधि से स्नान घाट का निर्माण करने के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
कमेटी की ओर से ग्राम पंचायत के उपप्रधान तुषार कांति दत्ता ने कहा कि हर साल पारंपरिक अष्टमी स्नान और मेले में करीब लाखों लोग शामिल होते है। श्रद्धालु करतोया नदी में अष्टमी स्नान के साथ गंगा पूजा करते है। उन्होने कहा कि तमाम प्रशासनिक इंतजाम किए गए है।
वहीं, आए एक श्रद्धालु निर्मल राय ने कहा की कई सालों से अष्टमी स्नान मेले में आ रहा हूं। इस साल भी मैं सपरिवार गंगा स्नान करने आया हूं। श्रद्धा और सम्मान से स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती है।