सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में अभियान चलाकर एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने दो बड़े साइबर अपराधी को रंहे हाथ पकड़ा है। दोनों अपराधियों को एनजेपी पुलिस को सौंपा गया। आज दोनों को जलपाईगुड़ी अदालत पेश किया गया है।
आरोपियों के नाम सोनू कुमार व संजय है। सोनू कुमार हरियाणा का निवासी है और संजय दिल्ली का निवासी है। आरोपियों के पास से 52 एटीएम कार्ड व एक चौपहिया वाहन समेत कई मोबाइल फोन और लगभग एक लाख रुपये नकद बरामद किये गये है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से लोगों को विभिन्न तरीकों से ठग कर उनसे एटीएम कार्ड या एटीएम कार्ड के नंबर लेते थे। इसके बाद उस एटीएम कार्ड से लाखों रुपये ऐंठते थे।
यह जालसाज देश के अलग-अलग जगहों और अलग-अलग राज्यों में सक्रिय थे।इस मामले के सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली। इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों को आज पुलिस हिरासत में लेने के लिए एक आवेदन किया जाएगा।बताया गया है कि इस घटना में शामिल और भी लोगों की तलाशी की जाएगी।