सिलीगुड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। एटीएम के बाहर सहायता के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम गोपाल कुमार (32), रिचू कुमार (24), चंदन कुमार (18) और धनंजय कुमार (28) है। सभी बिहार के निवासी है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष के अगस्त महीने में बागडोगरा थाना अंतर्गत इलाके में एक व्यक्ति को एटीएम सहायता के नाम पर 1 लाख 92 हजार रुपये का चूना लगा दिया था। जब मामले की शिकायत बागडोगरा थाने में दर्ज हुई तो पुलिस ने जांच शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार का एक गैंग है जो इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। गैंग को पकड़ने के लिए बागडोगरा पुलिस की टीम ने बिहार में भी छापेमारी किए थे, लेकिन गैंग को पकड़ा नहीं पाया था।
आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गैंग को पकड़ लिया है। एसओजी की टीम ने एनजेपी थाना अंतर्गत इलाके से उक्त गेंग के चार सदस्यों को पकड़ा। यह सभी एक बिहार नंबर की गाड़ी में सवार थे।एसीपी शुवेंद्र कुमार ने माटीगाड़ा थाने में आज पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में बागडोगरा थाना अंतर्गत इलाके में एक व्यक्ति को एटीएम सहायता के नाम पर लाखों का चूना लगा दिया गया था। अगस्त महीने से चल रही जांच में आज सफलता मिली है। गैंग के चार सदस्यों को एनजेपी इलाके से एसओजी ने गिरफ्तार किया है। कल गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।