हार्ट अटैक और दिल से संबंधित बीमारियों में दिनों दिन वृद्धि होती जा रही है। हार्ट संबंधी बामारियां महिलाओं, पुरूषों और बुजुर्गाें के अलावा युवाओं तक में फैल गयी है। वहीं, हार्ट अटैक का नाम सुनते ही मरीज डर जाते है। इसका कारण यह है कि हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति है, जिसमें कुछ मिनट के अंदर ही लोगों की मौत हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को सही समय पर सही उपचार देकर हार्ट अटैक से बचाना संभव है।
जलपाईगुड़ी के निवासी दीनेश दत्त के पिता को कुछ दिन पहले सांस लेने मेें समस्या हो रही थी। इसके बाद दीनेश दत्त ने डिसान में फोन की तो उन्होंनेे एक एम्बुलेंस जलपाईगुड़ी में भेजी। रात को ही एंजियोग्राफी की गयी और हार्ट ब्लाॅकेज का चला। बाद में अत्याधुनिक पद्धति से उनका इलाज शुरू किया गया, जिससे दीनेश दत्त के पिता स्वस्थ हो उठे। डिसान अत्याधुनिक पद्धति इलाज कर ऐसे कई रोगियों को स्वस्थ किया है।
https://www.desunsiliguri.com/landing-page-siliguri/heart-attack.php
विज्ञापन