सिलीगुड़ी, 9 अक्टूबर (नि.सं.)।जांच कमिटी के निर्णय के अनुसार सिलीगुड़ी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर अमिताभ कांजीलाल को 10 अक्टूबर से सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कॉलेज के एक छात्रा से परीक्षा में पास करवाने के लिये रूपये मांगते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था।
उक्त छात्रा से रूपये मांगने का आरोप अमिताभ कांजीलाल के खिलाफ उठे थे। जिसके कारण सिलीगुड़ी कॉलेज प्रबंधन की ओर से अमिताभ कांजीलाल को शोकज किया था। घटना की जांच कर रही कमिटी ने आज अपनी रिपोर्ट सौंपी है।
इसके बाद विभागीय जांच शुरू हुआ। जब तक विभागीय जांच जारी रहेंगी तब तक के लिये अमिताभ कांजीलाल को सस्पेंड किया गया है। इस संबंध में सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है।