ऑडिट में खुला 78 लाख रूपये घोटाले का राज, कपड़े की दुकान के अकाउंटेंट सहित दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,5 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के एक नामी कपड़े की दुकान से लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में दुकान के अकाउंटेंट और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अकाउंटेंट की पहचान पियूस जिंदल (30) और उसके साथी बिक्की चौधरी (28) के रूप में की गई है। पियूस जिंदल भक्ति नगर थाना अंतर्गत डॉक्टर बी.सी कॉलोनी का और बिक्की 4 नंबर वार्ड महाराजा कॉलोनी का निवासी बताया गया है।


पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि खालपाड़ा चौकी स्थित दुकान के मालिक की तरफ से खालपाड़ा चौकी में लाखों रूपये की घोटाला को लेकर गत 28 मार्च को एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। कपड़े की दुकान के मालिक ने अकाउंटेंट पर करीब 78 लाख रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। जानकारी मिली है कि पियूस जिंदल पिछले चार पांच साल से उक्त दुकान में अकाउंटेंट के रूप में काम करता आ रहा है। उस दुकान में पहले उसके पिता काम करते थे। जिसके कारण अकाउंटेंट पियूस जिंदल दुकान के मालिक का विश्वास जीतकर घटना को अंजाम दिया। करीब 6 महीने पहले दुकान के मालिक की तबीयत बिगड़ गई थी। मालिक की बाइपास सर्जरी की गई। जिसके कारण दुकान की पूरी जिम्मेदारी पियूस जिंदल संभाल रहा था। आरोप है कि इसी मौके का फायदा उठाकर पियूस जिंदल ने दुकान के मालिक के अकाउंट से 78 लाख रूपए घोटाला कर रूपए को अपने साथी बिक्की चौधरी व अपने रिश्तेदारों के अकाउंट पर ट्रांसफरकर दिया। मार्च महीने में दुकान के खाते का सीए द्वारा ऑडिट किया गया तो पूरा घोटाला सामने आया। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि पियूस जिंदल ने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर और ई-मेल को भी बदलवा दिया है।

जिसके कारण उसके इस घोटाले का किसी को पता नहीं चला। इसके बाद दुकान मालिक की ओर से खालपाड़ा चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने गुरूवार को आरोपी अकाउंटेंट पियूस जिंदल को बरहमपुर से गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी पहुंची। मामले की प्राथमिक पूछताछ करने के बाद पुलिस पियूस जिंदल के साथी बिक्की चौधरी को भी गिरफ्तार किया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *