सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल में औषधीय पौधे लगाए गए हैं। उस औषधीय पौधे के बगिया से स्कूल के बच्चों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। हर पौधे की पत्तियों, जड़, फूल और छाल में अलग-अलग गुण होते हैं।
इसको किस मर्ज में और कैसे उपयोग करना चाहिए बहुत कम लोग जानते हैं। इन्हीं विभिन्न गुणों के कई औषधीय पौधों सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल परिसर में लगाये गये है। छात्रों को हर पौधे और इनसे दूर होने वाली बीमारियों की पूरी जानकारी देने के लिए यह बागान बनाया गया है।
आज प्रशासक गौतम देव ने सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल में उक्त बागान का उद्घाटन किया। आने वाले दिनोें में यहां और भी पौधे लगाए जाएंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक उत्पल दत्त ने कहा कि जब छात्रों को कुछ होगा तभी इन औषधीय पौधों को इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही छात्रों को पौधे के गुणों से अवगत कराने और आने वाले दिनों में विद्यार्थी पौधे के बारे में पढ़ने के लिए उत्सूक हो इस लिये यह बागान बनाया गया है।