फांसीदेवा,14 अप्रैल (नि.सं.)। आवास योजना को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए है। इस लिये फिर से केंद्रीय प्रतिनिधि टीम फांसीदेवा पहुंचा है। बताया गया है कि केंद्रीय प्रतिनिधि टीम के सदस्य आवास योजनाओं की सूची लेकर उपभोक्ताओं के घर गए।
आज 2 सदस्यों के केंद्रीय प्रतिनिधि टीम ने फांसीदेवा के टामबाड़ी और गुआबाड़ी इलाके के कई घरों का दौरा किया। उन लोगों ने सभी घरों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले एक टीम ने फांसीदेवा स्थित आवास योजना के घरों का दौरा किया था।
