फांसीदेवा,15 नवंबर (नि.सं.)। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में एक बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अशरफ अली (19) है।
बताया गया है कि रविवार रात को उक्त युवक भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में लगे कंटीले तारों को पार कर भारत में प्रेवश किया था। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर फांसीदेवा पुलिस के हवाले कर दिया। आज आरोपी युवक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।