सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। मादक विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए भक्ति नगर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में बीती रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेन छेत्री (50) है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित बोतल कंपनी इलाके में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना के बाद भक्ति नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान एक फास्ट फूड दुकान की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान दुकान से भारी मात्रा में शराब जब्त हुआ। जिसके बाद दुकान के मालिक राजेन छेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।