सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)। भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल देर शाम सालूगाड़ा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट्स में अभियान चलाकर 36 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम ज्ञान बहादुर प्रधान (61) है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 42 नंबर वार्ड के सालूगाड़ा के निवासी बताया गया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।