सिलीगुड़ी,20 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न पूर्व माझाबाड़ी के शालतला इलाके में अवैध रूप से पोल्ट्री फार्म बनाया गया है। इसलिए लगातार इस मुर्गी फार्म से बदबू आ रही है। जिसके चलते कई लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही निवासियों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। मुर्गी फार्म के मालिक से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कि आशीघर चौकी पुलिस को मामले की सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। आज स्थानीय लोग एकजुट होकर मुर्गी फार्म पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत कर परिस्थिति को नियंत्रित किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस अवैध मुर्गी फार्म को एक-दो दिनों में हटाया जायेगा। इस फार्म के लिए काफी दिक्कतें हो रही है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग समस्या हो रही है।
अगर पुलिस प्रशासन ने कोइ कार्रवाई नहीं की तो हम आने वाले दिनों में कार्रवाई करेगे। इस संबंध में इलाके के पंचायत सदस्य ने कहा कि मुझसे मुर्गी फार्म के लिये न तो अनुमति ली गई है और न ही कुछ जानकारी दी गई है। कई बार बताने के बावजूद मुर्गी फार्म के मालिक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। मुर्गी फार्म के मालिक से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समय दीजिए। मैं जगह देखकर फार्म को कहीं और ले जाऊंगा।