राजगंज, 6 सितंबर (नि.सं.)। अवैध रूप से रेलवे टिकट बेचने के आरोप में रेलवे की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआईबी) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आज सीआईबी अधिकारियों ने रेलवे पुलिस और न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को लेकर फूलबाड़ी बाईपास मोड़ स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम तनबीर आलम है। इसके अलावा दुकान से कंप्यूटर, प्रिंटर, कई एटीएम कार्ड, कई हजार रुपये नकदी व कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार तनबीर फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के शांतिपाड़ा इलाके का निवासी है। करीब एक साल पहले उसने फूलबाड़ी बाईपास मोड़ पर एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी खोली और रेल, बस और हवाई टिकट बेचना शुरू किया।
सीआईबी को शिकायत मिली कि दुकान में लंबे समय से अवैध रूप से रेलवे टिकट बेच रही है। इसके बाद सीआईबी अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक छापेमारी कर तनबीर आलम को गिरफ्तार किया है।