सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। सिलीगुड़ी नगर निगम ने आवारा कुत्तों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए पहल की है।
29 व 30 जनवरी को सिलीगुड़ी के दागापुर व डंपिंग ग्राउंड के पास में नगर निगम के शेल्टर होम में चार शिविरों के माध्यम से आवारा कुत्तों की नसबंदी की जायेगी। इसे लेकर आज मेयर गौतम देव ने नगर निगम के सभाकक्ष में दो चरणों में पशु चिकित्सकों और पशु प्रेमी संगठनों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि प्रथम चरण में दो स्थानों पर शिविरों के माध्यम से यह नसबंदी प्रक्रिया की जाएगी। पशु प्रेमी संगठनों के सहयोग से यह नसबंदी प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।