सिलीगुड़ी,1 फरवरी (नि.सं.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में पाबंदियां लगाई गई है। वहीं,पाबंदियां के चलते सिलीगुड़ी में हर सप्ताह विभिन्न बाजार बंद रहते हैं। ऐसे में सड़कों पर टहलने वाले आवारा कुत्तों के खाने का संकट पैदा हो गया है।
देशबंधुपाड़ा व्यवसायी समिति के फैसले के अनुसार आज कई बाजार बंद हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी के एक पशु-प्रेमी संगठन ने बाजार इलाके के कुत्तों को खाना खिलाने की पहल की।
आज संगठन के सदस्यों ने अपने खर्चे पर 300 से अधिक आवारा कुत्तों को खाना खिलाने की व्यवस्था की है। वे आने वाले दिनों में भी इस तरह के काम करते रहेंगे। संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर कोई उनकी आर्थिक रूप से या भोजन से मदद करता है तो वे इस काम को लगातार जारी रख सकेंगे।