सिलीगुड़ी, 11 अक्टूबर (नि.सं.)। आवारा जानवरों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए स्माइल वेलफेयर एसोसिएशन नामक एक स्वयंसेवी संस्था ने पहल की है।बताया गया है कि पिछले हफ्ते उक्त संस्था की ओर से बागडोगरा व उसके आसपास के राष्ट्रीय राजमार्गों के मवेशियों, भैंसों और कुत्तों को रेडियम बेल्ट लगाया गया था।
आज भी संस्था की ओर से यह कार्यक्रम किया गया।आज नक्सलबाड़ी के पास राष्ट्रीय सड़क के जानवरों को रेडियम बेल्ट पहना गया।इस कार्य में नक्सलबाड़ी व हाथीघिसा के सदस्यों और स्थानीय युवक ने उनकी मदद की हाथ बढ़ाया।
संगठन के सदस्यों को उम्मीद है कि उनकी इस पहल से जानवरों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। बताया गया है कि यह कार्यक्रम आने वालों दिनों में भी जारी रहेगा।