अवैध कॉल सेंटरों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एक्शन में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस 

सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि. सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर के खिलाफ मुहीम तेज कर दी है। पुलिस की यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस के सिलीगुड़ी में छापेमारी के बाद शुरु किया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को इस दौरान शहर में कई अवैध कॉल सेंटर चलने का शिकायत भी मिली है। इसी क्रम में प्रधाननगर थाना ने गुरूंग बस्ती के एक तीन मंजिला इमारत में चल रहे कॉल सेंटर में छापेमारी कर दो युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया था। युवक के नाम राहुल बैठा और चंचल दास है।


जिसके बाद दोनों युवक को शुक्रवार को अदालत में पेश कर चार दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को चौकाने वाले तथ्त मिले है। पुलिस ने जिस इमारत से दोनों युवक को गिरफ्तार किया है। उसका मालिक ध्रुव प्रसाद है जो उत्तर दिनाजपुर के कानकी का रहने वाला है। फ़िलहाल इमारत का देखरेख ट्यूमल पाड़ा का अजय सोनी कर रहा था। पुलिस को पता चला है कि गत जून महिने में राबिन मल्लिक ने यह इमारत भाड़े में लिया था।

जिसके बाद व्यवसाय की आड़ में अवैध कॉल सेंटर का गोरख धंधा शुरू किया। जिसकी भनक इमारत के मालिक को भी नहीं था।गौरतलब है कि अब इमारत के देख रेख करने वाले अजय सोनी ने प्रधाननगर थाने में अवैध कॉल सेंटर को लेकर प्रधाननगर थाने में एक शिकायत दर्ज करा दिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब राबिन मल्लिक की तलाश में जुट गयी है। जबकि दूसरी तरफ 46 नंबर वार्ड स्थित चंपासारी के 7 नंबर रोड के रहने वाले अरविंद जयसवाल ने भी उसके फ्लेट में अवैध कॉल सेंटर चलाने का शिकायत दर्ज करवाया है।


जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले दंपति ने अरविंद जयसवाल से तीन बीएचके का एक फ्लैट किराये पर लिया है। फ्लैट में कारोबार के नाम पर उससे एग्रीमेंट किया गया। इसके बाद गत जुलाई महीने में उक्त दंपति ने एक तीसरे व्यक्ति को साथ मिलकर जॉब एजेंसी खोलने के नाम पर उससे एग्रीमेंट किया। लेकिन पिछले दो महीने से बिहार के उक्त दमप्ती और एग्रीमेंट करने वाला व्यक्ति फरार है। बताया जा रहा है कि मामला समाने के बाद पुलिस ने उक्त फ्लैट पर अभियान चलाकर दस कम्प्यूटर और करीब सात मोबाइल फोन भी बरामद किये है। फ़िलहाल पुलिस सभी मामले में जांच शुरू कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *