सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने पर रिटायर्ड डीएसपी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप सामने आया है। यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 26 नंबर वार्ड की है। डीएसपी अभिजीत साहा ने बताया कि 26 नंबर वार्ड में उनके घर के बगल में एक प्रमोटर अवैध निर्माण कर रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने की थी, लेकिन आरोप है कि प्रमोटर के कुछ लोग उन्हें बीच रास्ते में रोक कर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे।
इतना नहीं शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में सिलीगुड़ी थाना से लेकर पुलिस कमिश्नर तक को सूचित किया गया है। हालाकिं अब तक प्रमोटर के विरूद्ध कोई कारवाई नहीं हुई है।
इधर, इस विषय पर 26 नंबर वार्ड की पार्षद सिकता दे बसु ने कहा कि अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद से काम को बंद करवा दिया गया है। इसके साथ ही अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा धमकी देने वालों के खिलाफ जांच होगी। साथ ही अवैध निर्माण करने वाले प्रमोटर पर कारवाई भी होगी।
बताया गया है कि रिटायर्ड डीएसपी अभिजीत साहा करीब 38 वर्षों तक वेस्ट बंगाल पुलिस विभाग में कार्यरत थे। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस में अपने कर्म क्षेत्र में डीडी के एसीपी और बाद में जीआरपी में डीएसपी के पद से गत वर्ष दिसंबर महीने में वे रिटायर हुए है। इस तरह की घटना के बाद वे खुद को बेबस और असुरक्षित महसूस कर रहे है।