सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (नि.सं.)। पति के साथ दूसरी महिला के अवैध संबंध से छुब्ध पत्नी पर उक्त महिला सहित पति को पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगा है।
घटना सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी स्थित किरण चंद्र चाय बागान की है। घटना के बाद इलाजरत महिला की मौत हो गई है। आरोप है की चाय बागान के अधिकारी सुदीप्त दास की पत्नी रूपा दास ने पति पर अवैध संबंध के शक में बागान की कर्मी सुजाता चिक बराई के शरीर पर पहले पेट्रोल डालकर आग लगाया।
बाद अपने पति सुदीप्त दास को भी घर के अंदर आग लगा दिया। इधर घटना में घायल दोनों को आनन – फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां से फिर दोनों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर और फिर वहां से सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान आज सुजाता चिक बराई की मौत हो गई है। जबकि सुदीप्त दास चिकित्सा अधीन है। इधर, मृतिका के परिजनों द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद रूपा दास को गिरफ्तार कर लिया है।