सिलीगुड़ी, 4 अगस्त (नि.सं.)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी,सेक्टर हेडक्वार्टर रानीडांगा और रानीडांगा एसएसबी की 41वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से आम लोगों को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का संदेश दिया गया। उक्त साइकिल रैली रानीडांगा एसएसबी कैंप से शुरू होकर सिलीगुड़ी के नौकाघाट पुल की परिक्रमा कर पुनः रानीडांगा पर समाप्त हुई।
इस संबंध में एसएसबी के डिप्टी इंस्पेक्टर फ्रंटियर हेडक्वार्टर के डीआईजी ने कहा कि आम लोगों को आजादी के 75 साल के इतिहास को समझाने के लिए यह अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।