सिलीगुड़ी, 12 मार्च (नि.सं.)।पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस बैंक से मिलने वाली फॉर्म हिंदी और इंग्लिश भाषा में दिया जाता है,लेकिन अब “बांग्ला पक्षो” नामक संस्था ने पोस्ट ऑफिस और पोस्ट अफिस बैंक से मिलने वाले फॉर्म को बांग्ला भाषा में भी उपलब्ध कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी में बांग्ला भाषा का व्यवहार करने को लेकर एवं बांग्ला भाषा मान्यता देने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन करती आ रही है। “बांग्ला पक्षो” नामक संस्था अब एक नई मांग के साथ आंदोलन पर उतरी है। इस बार संस्था की तरफ से पोस्ट ऑफिस कार्यालय एवं पोस्ट ऑफिस बैंक में समस्त कामों के लिए दिए जाने वाले फॉर्म को बंगला भाषा में उपलब्ध कराने की मांग की है।
“बांग्ला पक्षो” के एक सदस्य सुभाष साहा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन लोगों के पास कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि पोस्ट ऑफिस कार्यालय में बांग्ला भाषा में फॉर्म नहीं रहने के कारण कामकाजों में समस्या होती है। इसलिए पोस्ट ऑफिस में भी अब से बंगला भाषा में फॉर्म उपलब्ध एवं बंगला भाषा में को मान्यता देने की मांग पर उन लोगों ने आज पश्चिम बंगाल पोस्ट ऑफिस कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।