फांसीदेवा,15 मई (नि.सं.)। एक किशोर द्वारा महानंदा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर रामकृष्णपल्ली इलाके में घटी ह। मृतक का नाम रूपम राय (17) है।
बताया गया है कि रविवार रात को देर से घर में आने पर बड़े भाई ने रूपम राय को डांटा। इस दौरान रूपम राय तुरंत घर से निकलकर बाहर चला गया। जिसके बाद रात में घरवालों ने तलाश शुरू की। उन्हें महानंदा नदी के सामने उसका मोबाइल फोन और जूते मिले। इसकी सूचना मिलने पर विधाननगर पुलिस मौके पर पहुंची। आज आपदा प्रबंधन व पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश कर किशोरी का शव नदी से बरामद किया।
इस घटना से इलाके में मातम छाया है। वहीं, शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। विधाननगर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।