सिलीगुड़ी,15 अक्टूबर (नि.सं.)। बढ़ सकता है सिलीगुड़ी नगर निगम का परिधि?अब डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के कुछ इलाके सिलीगुड़ी नगर नगम में जुड़ सकती है? अभी नहीं तो भविष्य में ऐसा होना का संभावना है।
डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा इलाके को नगर निगम में शामिल करने की मांग लंबे समय से चल रही थी। आज "मेयरके बोलो" कार्यक्रम में दो निवासियों ने मेयर गौतम देव से मांग की। जिसके बाद मेयर ने कहा कि भविष्य में माटीगाड़ा उत्तरायण तक और डाबग्राम फूलबाड़ी के कुछ इलाकों को सिलीगुड़ी नगर निगम इलाकों में शामिल किया जा सकता है। इसी लेकर नगर निगम की ओर से कालीपूजा के बाद सर्वे भी कराया जाएगा।
नगर निगम में किन-किन इलाकों को शामिल किया जा सकता है। इसका सर्वे किया जाएगा। हालांकि, मेयर गौतम देव ने कहा कि यह राज्य सरकार का उच्च स्तरीय प्रशासनिक मामला है। हम सिर्फ कागजात जोड़ कर रख सकते है। भविष्य में कोई प्रस्ताव आता है तो सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।